FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उप विकास आयुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, प्रगति लाने के दिए निर्देश


जमशेदपुर। उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस एवं मनरेगा, आवास की जिला स्तरीय टीम के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा मौजूद रहे। उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा अंतर्गत सभी प्रखंडों को प्रत्येक गांव में 6 से ज्यादा योजनायें संचालित करने का निर्देश दिया गया, बोड़ाम, मुसाबनी, जमशेदपुर, गुड़ाबांदा द्वारा 5 से अधिक योजना लिया गया है जिसपर संतोष व्यक्त की गई । मानव दिवस सृजन में सभी प्रखंडों को प्रगति लाने का निदेश दिया गया। एरिया ऑफिसर एप में 42 फीसदी ही निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड होने पर सभी प्रखंडों को 25 जुलाई तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निदेश दिया गया । एरिया आफिसर एप में गुड़ांबादा, पटमदा, पोटका, घाटशिला द्वारा 40 फीसदी से कम निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड किया गया है जिसपर संबंधित बीडीओ को प्रगति लाने का निदेश दिया गया । एनएमएमएस(नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एप) में प्रतिदिन मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करना है, उक्त में प्रखंड पोटका एवं डुमरिया द्वारा अधिक संख्या में योजनाओं में एनएमएमएस नहीं कराये जाने पर 25 जुलाई तक शत प्रतिशत करने का निदेश दिया गया साथ ही बताया गया कि इसका अनुश्रवण केन्द्र स्तर पर किया जाता है ऐसे में इसे गंभीरता से लेंगे । बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में सभी प्रखंडों को 20 फीसदी योजनाओं को स्वीकृति करने का निदेश दिया गया, उप विकास आयुक्त ने कहा कि मंगलवार तक ये योजनायें एमआईएस में दिखनी चाहिए । पुरानी योजनाओं जैसे दीदी बाड़ी, टीसीबी, फील्ड बंड, नाडेप सोकपीट आदि को अबतक पूर्ण नहीं किए जाने पर सभी एई, जेई, बीपीओ को दो दिनो के अंदर मिशन मोड में वर्ष 2020-21 एवं पूर्व की उपरोक्त सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया । आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम, निष्क्रिय खातों एवं जिन बैंक खातों के साथ आधार नहीं जोड़ा गया वैसे खातों को बैंक प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए माह जुलाई के अंत तक शत प्रतिशत प्रगति कराने का निदेश दिया गया । साथ ही वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना एवं आंगबनाड़ी निर्माण योजना को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने का निदेश दिया गया ।

आवास योजना की समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण में पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे राज्य में पहले स्थान पर है, वहीं अंबेडकर आवास में जिले का स्थान चौथा है, अंबेडकर आवास निर्माण में तेजी लाते हुए पहले स्थान पर आने का निदेश दिया गया । आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-22 तक कुल 858 लंबित आवासों में से प्रखण्डवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल 131 प्रधानमंत्री आवास को 28 जुलाई तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया वहीं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-23 तक कुल 188 लंबित आवासों में से प्रखण्डवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल 55 आवास को 28 जुलाई तक पूरा कराने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button