FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह सम्मानित हुए

जमशेदपुर I ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर गद्दी डेवलपमेंट क्लब और गद्दी समाज के तरफ से समाजसेवी एवं झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह एवं उमाकांत शुक्ला को सम्मान दिया गया, इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों को बधाई दी और समाज हित में ग दी डेवलपमेंट कमिटी एवं गदी समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनका प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम में गद्दी डेवलपमेंट क्लब के अध्यक्ष तौसीफ गद्दी, उपाध्यक्ष – शारुख गद्दी, सचिव – सैफ गद्दी , सदस्य – इब्रत गद्दी, अमीर गद्दी, तौफीक राजा गद्दी, गद्दी समाज के इशाक गद्दी साहब, अफजल गद्दी। सफ़दर गद्दी, राजा गद्दी, और हज़ारों की भिड में। आशिकान_ए_ रसूल शामिल हुए,
 
				
