आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति का हुआ भूमि पूजन ” खुटी पूजन “
चाईबासा : आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति , चाईबासा का बुधवार को काली पूजा के आयोजन में पंडाल निर्माण हेतु भूमि पूजन ” खुटी पूजा ” किया गया । पूरे विधि विधान के साथ पूजन कार्य पंडित अनूप मुखर्जी के द्वारा संपन्न करवाया गया ।
जिसके साथ ही प० बंगाल कांथी के प्रसिद्ध पंडाल निर्माता मन्ना डेकोरेटर्स द्वारा पंडाल निर्माण का प्रारंभ किया गया। विदित हो कि पूजा आयोजन का यह 51 वां वर्ष है । समिति बहुत ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ इस वर्ष के पूजा आयोजन को मनाएगी । मौके पर समिति के संरक्षक रमेश खिरवाल , पवित्र भट्टाचार्य , अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव , सचिव त्रिशानु राय , कोषाध्यक्ष दीपक कुमार खिरवाल ,संयुक्त सचिव अभिषेक मिश्रा , कार्यकारणी सदस्य जय गिरी , विवेक गुप्ता , अमित ठाकुर , स्वाधीन बनर्जी , रतन दे , मनोज घोष , रौनक सिन्हा , संजय शर्मा , अनुज चौधरी , आलोक मजूमदार , जीवन वर्मा , शिवाजी चक्रवर्ती , बबलू आदि उपस्थित थे ।