आतिश क्लब के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम।
स्वतंत्र दिवस के अवसर पर आज सोनारी गुरुद्वारा के समीप स्थित रॉकी मैदान में आतिश क्लब के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी विद्युत विभाग के चेयरमैन श्रीमान राजू वर्मा उर्फ राजेश जी ने ध्वजारोरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजू वर्मा ने कहा कि आज हमारे देश के स्वतंत्र दिवस को 75 साल पूरे हुए यह सभी महान व्यक्तित्व के लोगों के बलिदान के कारण ही सर संपन्न हो पाया. हमारे भारत देश पर अंग्रेजों ने 300 साल तक राज कर भारत देश को लूटा जिसकी आग कई स्वतंत्र सेनानियों ने अपने बलिदान देकर हमारे भारत देश को अंग्रेजों से मुक्त कराया. श्री वर्मा जी ने कहा कि हमें गौरव है कि हम भारत देश के रहने वाले हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, संतोष, शंकर महतो, राकेश पासवान आदि कलब के कई पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में मौजूद थे. अंत में कार्यक्रम का समापन पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी विद्युत विभाग के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जयदीप वर्मा ने की.