FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
आई एम ए का प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर प्रधान के अपहरण का प्रयास मामले में एसएसपी से मिला

जमशेदपुर। आईएमए जमशेदपुर का प्रतिनिधमंडल सीनियर एसपी  से उनके ऑफिस में मुलाकात किया और डॉक्टर प्रधान मामले की विस्तृत जानकारी ली और डॉक्टर्स के सुरक्षा के गंभीर मुद्दे पर चर्चा किया।

सीनियर एसपी ने कहा की घबराने और डर की कोई बात नही है । थोड़ा सतर्क रहना है और किसी भी डॉक्टर को कोई भी थ्रेटनिंग या दिक्कत होने से तुरंत संपर्क करना है। डॉ प्रधान  वाले मामले में दोनो को रिमांड पर लेकर अभी और पूछताछ जारी है। आईएमए जमशेदपुर पुलिस द्वारा केस की गंभीरता को समझते हुए किए गए त्वरित कार्यवाही के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक  और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
				
