अधिकारी सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को उडीसा आने-जाने में होगी आसानी : निरल पुरती
मझगांव प्रखंड के अधिकारी से उडीसा सीमा तक पथ निर्माण कार्य का विधायक ने किया भूमि पूजन
चाईबासाःग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चाईबासा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव प्रखंड के अधिकारी से उडीसा सीमा तक पथ निर्माण कार्य 1.700 किलोमीटर का भूमि पूजन मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री निरल पुरती के द्वारा रविवार को किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पुरती ने कहा कि अधिकारी से उडीसा सीमा तक की सड़क निर्माण की मांग स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किया गया था। इसको देखते हुए विभाग से संपर्क कर तत्काल निर्माण करने का निर्देश दिये थे। इसके बाद इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे दर्जनों गांव के ग्रामीणों को उडीसा आने-जाने में आसानी होगी। यह सड़क काफी जर्जर स्थिति है, लेकिन जब बन कर पूरा हो जायेगा तो आसानी के साथ लोग सफर कर सकते हैं। हमारा मकसद है कि मझगांव विधानसभा के सभी महत्वपूर्ण सड़कों को जल्द से जल्द निर्माण कराया जाये। झारखंड सरकार भी विकास को लेकर काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री चंपाई दा के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धापेंशन योजना के तहत पंचायतों में शिविर लगा कर जनजाति समाज को 50 वर्ष के उम्र में उसका फायदा दिया जा रहा है। जिससे गरीबों को सरकार की ओर से दी जाने वाली योजना का लाभ मिल सके। इसी प्रकार ग्राम गाड़ी योजना का भी शुरुआत मुख्यमंत्री ने कर दिया है। पश्चिमी सिंहभूम जिला में जल्द ही ग्राम गाड़ी योजना की भी शुरुआत हो जायेगी। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों, वृद्धों, आंदोलनकारी समेत अन्य को इसका लाभ दिया जायेगा। इस मौके पर दिलवर हुसैन, धनुर्जय तिरिया, राजेश पिंगुवा, गोकुल पोलाई, मोजाहिद हुसैन, मो. रशीद समेत अन्य मौजूद थे।