FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टाटा स्टील द्वारा तीसरी बार जमशेदपुर विंटेज एंड क्लासिक कार एंड बाइक रैली 2024 का किया गया

चाईबासाःजमशेदपु में रविवार को टाटा स्टील द्वारा तीसरी बार जमशेदपुर विंटेज एंड क्लासिक कार एंड बाइक रैली 2024 का आयोजन किया गया.इस बार रैली में 150 से भी ज्यादा कारों एवं मोटर साइकिलों संग प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया.इस बार रैली में क्योंझर ओडिशा, कोलकाता, बंगाल, पंजाब, चाईबासा, रांची एवं झारखंड के कई शहरों से कारों एवं मोटर साइकिलों संग प्रतिभागियों ने भाग लिया .चाईबासा के गुरमुख सिंह खोखर ने भी अपनी आस्तीन सेवन कार एवं पैराट्रूप फोल्डिंग मोटर साइकिल संग भाग लिया I
इस रैली में अलग अलग केटेगरी की ट्रॉफीया थी I इसमें 1901 से 1940 तक की बनी हुई मोटर साइकिलों में से बेस्ट मोटर साइकिल की ट्रॉफी गुरमुख सिंह खोखर को मिली जिसे रैली में रौनक सिंह खोखर चला रहे थे I रैली में यह मोटर साइकिल दर्शकों की भीड़ का केंद्र बनी हुई थी.टाटा स्टील द्वारा अगले वर्ष और भी आकर्षक तरीके से इस रैली के आयोजन के वादे के संग रैली का धन्यवाद सहित समापन हुआ I

Related Articles

Back to top button