FeaturedJamshedpurJharkhand

अटल जी की देन है झारखंड : सांसद सोनारी चित्रगुप्त भवन श्रधांजलि सभा सह गोष्ठी

जमशेदपुर : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की तृतीय पुण्यतिथि पर वरिष्ठ भाजपाइयों ने सोनारी चित्रगुप्त भवन में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गोष्ठी आयोजित की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने श्रधासुमन अर्पित की. सांसद ने कहा कि झारखंड राज्य अटल जी की देन है, इसलिए हमारी ज़िम्मेवारी है कि इस राज्य को और अधिक समृद्ध बनाएं.
कार्यक्रम को प्रदेश के नेता शैलेन्द्र सिंह, रामबाबू तिवारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, सुधांशु ओझा ने भी संबोधित किया. संचालन अनूसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजय रजक और धन्यवाद ज्ञापन किशोर ओझा ने किया. मौक़े पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पंचम जंधेल, ओमप्रकाश सिंह, अबू अशरफ़, मानिक सिंह, शम्भू राम, विनोद उमंग, भाजयुमो के जिला आईटी सेल प्रभारी शंशाक शेखर, उपेन्द्र गिरी, अभिषेक डे, खिलावन वर्मा, सुकुमार गोराई, सुबोध कर्मकार, हीरालाल रजक, चन्दन मुखी, राधव कुमार, सन्नी रजक, वीरेन्द्र रजक, राजकुमार सिंह, राजपाल सिंह, प्रतिम जैन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button