FeaturedUttar pradesh
		
	
	
अच्छी कार्यशैली से प्रयागराज पुलिस विभाग में चर्चित स्पेक्टर टीकाराम वार्मा को मिली नई जिम्मेदारी।



नेहा तिवारी
प्रयागराज जनपद के तेजतर्रार इमानदार डीआईजी एस एस पी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी संगम नगरी में कानून व्यवस्था बनाए रखने का हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं। आप को बता दे लापरवाह अफसरो को पुलिस लाइन का रास्ता दिखा रहे हैं ।साथ ही काबिल जांबाज अफसरो को बड़ी जिम्मेदारी भी सौपी गई। यामुनापार के चर्चित जाँबाज फायर ब्राडं इस्पेक्टेर  टीकाराम वार्मा के अच्छी कार्यप्रणाली को देखते हुए यमुनापार के करछना थाने का नया प्रभारी बनाया गया।
				




