FeaturedJamshedpurJharkhand

अक्षिता सिंह ने जमशेदपुर का नाम किया रोशन


जमशेदपुर। व्यवसायी एवं कांग्रेस पार्टी के क्रांतिकारी युवा नेता अभिजीत सिंह पिता एवम मां विनीता सिंह ग्रहणी की पुत्री अक्षिता सिंह जुगसलाई निवासी को जे एच तारापुर स्कूल के आई.सी.एस.ई कॉमर्स में 95% प्राप्त कर स्कूल टॉपर बन शहर जमशेदपुर का नाम रोशन किया। माता पिता एवम समस्त परिवार गौरवान्वित है ।

वहीं बब्लू झा ज़िला उपाध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने अक्षिता सिंह ने वार्ता कर बताया की वो अपना आइडल डॉ अजय कुमार को मानती है एवम उनके जीवन के कार्यशैली से प्रेरित है और आगे वो चैटर्ड अकाउंटेंसी की तैयरी कर रही है जिसका परीक्षा आगामी माह में है।

Related Articles

Back to top button