FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर विभिन्न बाजारों में जमशेदपुर शहर को प्लास्टिक बैग मुक्त बनाने हेतु बाजारों में चलाया गया जागरूकता अभियान

जमशेदपुर;अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर विभिन्न बाजारों में जमशेदपुर शहर को प्लास्टिक बैग मुक्त बनाने हेतु बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत सोनारी बाजार, गोलमुरी बाजार एवम बारीडीह बाजार में जागरूकता अभियान के दौरान दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। कुल 11 दुकानदारों से 18400 रुपया वसूला गया। नगर प्रबंधक रवि भारती के नेतृत्व में यह अभियान उड़नदस्ता टीम के साथ चलाया गया। इस अभियान में प्रभारी कर दारोगा एम के एल दास , क्षेत्रीय कर्मी प्रकाश भगत, बिनोद तिवारी, दिलीप बारिक , गणेश राम सामिल थे । विशेष पदाधिकारी ने लोगो से अपील की है कि प्लास्टिक बैग का उपयोग न करें कपड़े के थैले का उपयोग करें। प्लास्टिक के कारण नाला जाम हो जाता है और बरसात के दौरान जल जमाव जैसी समस्या का सामना करना परता है।

Related Articles

Back to top button