FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अंतरराष्ट्रीय बेडमिंटन खिलाड़ी की हत्या, बोरी में बंद शव छडवा डैम स्थित पुल के पास से बरामद


हजारीबाग – हज़ारीबाग़ के छड़वा डैम से अंतरराष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिन्हा का शव बरामद किया गया है. प्रशांत कुमार सिन्हा जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना अंतर्गत मकान संख्या-265 बिरसानगर जोन नम्बर 01 का रहने वाले थे . हत्यारे ने उसके शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर छठवा डैम स्थित पुल के नीचे फेंक दिया. इस घटना को उसकी प्रेमिका रही हजारीबाग के न्यू एरिया निवासी काजल ने अपने नए दोस्त रौनक कुमार के सहयोग से किया. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है. जमशेदपुर के बिरसानगर थाना से आई पुलिस की टीम और हजारीबाग के पेलावल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए युवती के निशान देही पर शनिवार को क्षत-विक्षत शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button