FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची शताब्दी टावर बिल्डिंग के एल.जी के ऑफिस में घुसकर युवती से मारपीट,मामला दर्ज

Woman assaulted after entering LG's office of Sakchi Shatabdi Tower building, case registered

जमशेदपुर;साकची थाना क्षेत्र के एलजी-12 शताब्दी टावर में स्थित हाइरिंग लैब के ऑफिस में घुसकर कुछ बदमाशों ने युवती के साथ मारपीट की. इस दौरान उसके गले से सोने की चेन की भी छिनतई कर ली और जान से मार देने की भी धमकी दी गयी. घटना के बाद मामला साकची थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के हिसाब से मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.घटना के बारे में मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड गरीब कॉलोनी की रहने वाली सायमा सैय्यद ने बताया कि 6 अगस्त की शाम 6.30 बजे वह कार्यालय में काम कर रही थी. इस बीच ही मानगो कुंवर सिंह रोड का रहने वाला हरदेव सिंह उर्फ ओमी अपने 5-6 साथियों के साथ आया और मारपीट की. मारपीट करने और गले से सोने की चेन छिनने के बाद आरोपियों ने कहा कि दोबारा ऑफिस खोला तो जान से मार देंगे. मामला क्या है साकची पुलिस इसकी जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button