FeaturedJamshedpurJharkhand

सरयू राय ने एग्रीको स्लैग रोड़ में किया दोपहिया वाहन सर्विस सेंटर का उद्घाटन

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रीको स्लैग रोड़ में स्पीड फोर्स कंपनी के केयर टेक ऑटोमोबाइल में किसी भी कंपनी के टू व्हीलर्स का सर्विसिंग अब एक ही जगह करा सकते हैं। ग्राहकों के लिए इस सुविधा का शुभारंभ गुरूवार 11 अगस्त को किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय द्धारा फीता एवं केक काटकर किया गया। जमशेदपुर का दूसरा और देश का 268 वां दोपहिया वाहन सर्विस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर ओनर संजय गुरुंग के पिता केवी गुरुंग एवं माता आशा गुरुंग समेत परिवार के सदस्य और रिश्तेदार तथा स्पीड फोर्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सर्विस हेड जयंत पॉल, सर्विस इंजीनियर अनिमेष डे और मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव मनीष विश्वकर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर कंपनी के पूर्वी जोन के सर्विस हेड जयंत पाल ने बताया कि काम पर जाते समय अगर आपके बाईक या स्कुटी ब्रेकडाउन हो गया हो तो 3 किमी की दूरी तक वाहन के पिकअप की सुविधा मिलेगी लोग वाहन छोड़ कर काम पर जा सकते हैं कंपनी के लोग वाहन को आउटलेट में लाकर वाहन की सर्विसिंग कर देंगे। इसके अलावा अगर बीमा के रिन्युअल या दुर्घटना के लिए क्लेम सेटलमेंट की जरुरुत हो तो वह भी सुविधा उपलब्ध है। पाल का कहना है कि फ्री सर्विस के बाद लोग रोड साइड गैरेज में ही वाहन बनवाते हैं पर उनलोगों की अपनी सीमाएं है। कंपनी कुशल मेकानिक्स उपलब्ध कराती है व समस्या के डायगनोसिस मशीन से भी की जाती है जिससे लोग अच्छी सर्विस पाते हैं। बी-अप वाहन का भी मरम्मत होता है। उन्होने बताया कि आउटलेट में स्पेयर पार्ट्स के अलावा वाशिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। पाल ने बताया कि वडोदरा की कंपनी स्पीडफोर्स की स्थापना 2011 को व्यापक रूप से अनुभवी, ऑटोमोबाइल उद्योग व अनेक क्षेत्रो में विशेषज्ञता रखने वाले तीन भागीदारों दीपेन बाराई, कपिलभिडी व अशोक एम शाह द्वारा की गई थी। मालूम हो कि स्पीडफोर्स भारत की एकमात्र अतर्राष्ट्रीय और नबर 1 मल्टी ब्राड दोपहिया सेवा फ्रैंचाइजी चेन कपनी है। काफी शोध करने के बाद स्पीडफोर्स इस निष्कर्ष पर पहुँचा है कि दोपहिया सर्विस बाजार में अपार क्षमता है और स्पीडफोर्स अपनी सर्विस को कम लागत, अधिक विश्वसनीय व पारदर्शी बनाकर अपने ग्राहक को बेहतर सर्विस दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button