FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

गुवा में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने बाइक रैली निकाल एकता दिवस मनाया

राष्ट्रीय एकता दिवस पर खास रिपोर्ट

अखंड भारत की दिशा में सरदार पटेल की जयंती, अब देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है : विपिन कुमार गिरी

सरदार वल्लभभाई पटेल का भारत के राजनीतिक एकीकरण में अहम भूमिका निभाई थी : चंदन

संगीता पाण्डेय
चाईबासा। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गुवा में बाइक रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के उप कमांडेंट राकेश चंदन भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दिया गया। इस मौके पर गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल 565 अर्ध-स्वायत्त रियासतों और ब्रिटिश काल के औपनिवेशिक प्रांतों से एक संयुक्त भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अखंड भारत की दिशा में उनके प्रयासों के लिए, सरदार पटेल की जयंती अब देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह बाइक रैली एकता दिवस के रूप में सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के दिशा निर्देशन में शुभारंभ किया गया।उप कमांडेंट राकेश चंदन ने कहा कि
सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। वह भारत के राजनीतिक एकीकरण के पीछे का मष्तिष्क थे। विश्व एकता दिवस के रूप में उनके जन्मदिन का जश्न मनाने के दो महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं – पहला यह कि सरदार पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाए और दूसरी बात यह कि यह हमारे एकीकरण और एकता की याद दिलाता है।
इस मौके पर सेल के सीजीएम बीके गिरी के साथ-साथ गुवा सेल के कर्मचारी तथा सीआईसीएफ बल के जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Back to top button