FeaturedJamshedpurJharkhand

समाधान ने निःशुल्क जलापूर्ति सेवा का किया शुभारंभ

जल संरक्षण के क्षेत्र में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को आगे आ कर कार्य करने की आवश्यकता है : दिनेश कुमार

जमशेदपुर। संस्था समाधान ने भीषण गर्मी से गैर कंपनी क्षेत्रों में उत्पन्न जलसंकट को देखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क जलापूर्ति सेवा का शुभारंभ किया है। संस्था इसके लिए एक टैंकर के मार्फ़त बस्ती क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए लोगों तक जुस्को के सहयोग से स्वच्छ जल की सुविधा पहुंचाएगी. यह सेवा 30 जून तक जारी रहेगी। समाधान संस्था के दूरभाष नंबर 9304801186 पर संपर्क कर के एक दिन पूर्व आग्रह दर्ज करवानी होगी ताकि सुविधानुसार समय से उक्त स्थान पर जल सेवा मुहैया कराई जा सके। मंगलवार को बिष्टुपुर से समाधान संस्था के प्रमुख सदस्यों ने विधिवत पूजनोपरांत टैंकर को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। समाधान के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा की जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों में पेयजल की स्थिति चिंताजनक है। सरकारी एवं निजी कंपनियों की मदद भी नाक़ाफ़ी है. ऐसी स्थिति में जरूरतमंद परिवारों तक दो माह तक निःशुल्क पेयजल सेवा मुहैया कराई जायेगी। जल संरक्षण के क्षेत्र में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को आगे आ कर कार्य करने की आवश्यकता है नही तो भयावह स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। इस दौरान विशेष रूप से दिनेश कुमार, समाधान संस्था की अध्यक्ष पूनम विग, बीना खीरवाल, कुलजीत सदाना, रमेश खंडेलवाल, सुनीता सचदेव, अमिता महेंद्रु , कमलेश विभार, अनीता विभार सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button