FeaturedJamshedpurJharkhand

पद सम्मान नही बल्कि जिम्मेदारियां निभाने के लिए दायित्व दी गई है : सुदेश महतो

जमशेदपुर। मंगलवार को संध्या 6 बजे आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक काली मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में हुई। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने पार्टी के सभी पदाधकारियो का स्वागत करते हुए संगठन की मजबूती और वर्तमान सरकार के हालात पर चर्चा करते हुए चुनावी समर में उतरने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने की सलाह दिए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो सह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बताया की जिले के सभी पदाधिकारी पद लेकर बैठ गए है और उन्हें अपने जिम्मेदारियों का ज्ञान नहीं है वैसे पदाधिकारियों को अपने दायित्व का बोध करना होगा और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पुनः उन्हे प्रखंड पदाधिकारी बनाया गया उन सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए दिए गए तय समय तक संगठन को मजबूत करना होगा पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को संगठन में कार्य करना होगा तभी आपका सपना आपका संकल्प पूरा होगा। क्योंकि वर्तमान सरकार अपने वायदे से मुकर गई है खासकर उनके हाथ भ्रष्टाचार में संलिप्त है और दिनो दिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। शिक्षा हो या स्वास्थ्य, छात्र-युवा हो या महिला सभी मामले में सरकार की रवैया भ्रष्टाचार की गोद में समाहित है।
रामचंद्र सहिस ने कहा की पार्टी में पिलर मेंबर संगठन की रीढ़ है और उसको मजबूत करने के लिए केंद्रीय पदाधिकारी से लेकर जिला के पदाधिकारी सभी को गांव में प्रवास करना होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवशरण भगत, हरिलाल महतो, चंद्रगुप्त सिंह, डोमन टुडू, रविशंकर मौर्या, दीपक अग्रवाल, प्रणव मजूमदार, नंदू पटेल, अमोल महतो, मनीष पांडे, फणिभुषण महतो, अप्पू तिवारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button