FeaturedJamshedpurJharkhandNational

देश के महान विद्वान कवि सरदार करम सिंह राही का दाह संस्कार पार्वती घाट में हुआ

जमशेदपुर I देश के विद्वान साहित्यकार कवि एवं गुरु ग्रंथ साहिब जी के महान ज्ञाता सरदार करम सिंह राही का अंतिम संस्कार पार्वती घाट बिष्टुपुर में कर दिया गया उनके शव यात्रा सुबह 10:00 बजे सोनारी स्थित उनके निवास स्थान से निकली जिसे सोनारी गुरुद्वारा मैं संगत के दर्शन के लिए रखा गया एवं गुरु महाराज के समक्ष ग्रंथि जी द्वारा अरदास की गई उसके बाद झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तारा सिंह कदमागुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बलदेव सिंह तजवीर कलसी रामगढ़िया सभा के प्रधान केपीएस बंसल सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरपर्सन कमलजीत कौर सुखजीत कौर सोनारी स्त्री सभा की चेयरपर्सन माता जसवंती कौर प्रधान कमलेश कौर हरजीत कौर स्वर्गीय करम सिंह रही की पुत्री सतविंदर कौर एवं सरबजीत कौर द्वारा शाल ओड़ा कर और फूल माला देकर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद स्वर्गीय राही जी की सब यात्रा विभिन्न सड़कों से होते हुए पार्वती घाट बिष्टुपुर में पहुंची जहां उनके पुराने मित्रों ने रिश्तेदारों ने उन्हें शाल ओड़कर श्रद्धांजलि दी इस मौके पर सोनारी गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान हरभजन सिंह अमोलक सिंह अमर ज्योति सिंह जीएस चाने जितेंद्र सिंह रूबी सिंह अमरीक सिंह कलसी सुखविंदर सिंह सुखविंदर सिंह सुखी बंटी सिंह लवली सिंह रविंद्र सिंह विभिन्न गुरुद्वारा कमेटीया एवं संस्थाओं तथा सैकड़ो लोग शामिल थे
ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय राही टाटा स्टील के बड़े-बड़े पदों पर सेवा कर चुके हैं एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्वान साहित्यकार कवि के रूप में जाने जाते हैं इन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी है गायक लखबीर सिंह लक्खा उनकी कविताओं से ही प्रेरणा लेते रहे हैं स्वर्गीय करम सिंह राही के पुत्र अमृतपाल सिंह ने बताया कि उनकी स्मृति में श्री अखंड पाठ 3 अक्टूबर को रखा जाएगा और 5 अक्टूबर को दोपहर 12:00 से एक के बीच सोनारी गुरुद्वारा में अंतिम अरदास का कार्यक्रम संपन्न होगा

Related Articles

Back to top button