जमशेदपुर। शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला।
बीएसई का सेंसेक्स करीब 48.18 अंक की गिरावट के साथ 58739.84 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 2.90 अंक की गिरावट के साथ 17557.30 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,636 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,075 शेयर तेजी के साथ और 446 गिरावट के साथ खुलीं।
वहीं 115 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 64 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 3 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 184 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 57 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
Share market
निफ्टी के टॉप गेनर
ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 171.65 रुपये के स्तर पर खुला।
आईटीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 236.75 रुपये के स्तर पर खुला।
ग्रेसिम का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 1,746.70 रुपये के स्तर पर खुला।
पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 213.00 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 1,174.95 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
इनफोसिस का शेयर करीब 22 रुपये की गिरावट के साथ 1,716.80 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 571.85 रुपये के स्तर पर खुला।
टीसीएस का शेयर करीब 42 रुपये की गिरावट के साथ 3,782.15 रुपये के स्तर पर खुला।
रिलायंस का शेयर करीब 22 रुपये की गिरावट के साथ 2,330.80 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज ऑटो का शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट के साथ 3,592.00 रुपये के स्तर पर खुला।