BusinessFeatured

Sensex में आई गिरावट, 215 अंक टूटकर बंद

शुक्रवार 6 अगस्त 2021

आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 215.12 अंक की गिरावट के साथ 54277.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 56.40 अंक की गिरावट के साथ 16238.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,329 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,824 शेयर तेजी के साथ और 1,391 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 114 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 74.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

*निफ्टी के टॉप गेनर*

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 1,029.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

अदाणी पोट्स का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 710.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 105.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 781.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

भारती एयरटेल का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 607.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

सिपला का शेयर करीब 34 रुपये की गिरावट के साथ 911.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

रिलायंस का शेयर करीब 45 रुपये की गिरावट के साथ 2,089.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

श्री सीमेंट का शेयर करीब 580 रुपये की गिरावट के साथ 28,386.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 131 रुपये की गिरावट के साथ 7,527.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एसबीआई का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 435.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button