बुधवार 11 अगस्त 2021
*आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 175.99 अंक की तेजी के साथ 54730.65 अंक के स्तर पर खुला।*
*वहीं एनएसई का निफ्टी 43.50 अंक की तेजी के साथ 16323.60 अंक के स्तर पर खुला।*
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,566 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 760 शेयर तेजी के साथ और 699 गिरावट के साथ खुलीं।
*वहीं 107 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*
*निफ्टी के टॉप गेनर*
हिन्डाल्को का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 440.15 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 34 रुपये की तेजी के साथ 1,407.10 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएाडब्लू स्टील का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 736.35 रुपये के स्तर पर खुला।
श्रीसीमेंट का शेयर करीब 272 रुपये की तेजी के साथ 27,389.60 रुपये के स्तर पर खुला।
कोल इंडिया का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 143.40 रुपये के स्तर पर खुला।
*निफ्टी के टॉप लूजर*
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 1,308.05 रुपये के स्तर पर खुला।
ग्रेसिम का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 1,484.70 रुपये के स्तर पर खुला।
एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 1,123.95 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 1,671.95 रुपये के स्तर पर खुला।
नेस्ले का शेयर करीब 57 रुपये की गिरावट के साथ 18,216.45 रुपये के स्तर पर खुला।