FeaturedJamshedpur

सरयू राय ने विकास कार्यो का उदघाटन किया

जमशेदपुर। विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से लगभग 12 लाख की लागत के 3 योजनाओं का आज उद्घाटन किया। इन 3 योजनाओं में भुइयांडीह, लाल भट्टा में उमा दुकान के समीप डीप बोरिंग एवं टंकी का अधिष्ठापन कार्य, जोजोबेड़ा, कृष्णानगर में एक अद्द डीप बोरिंग, सबमर्सिबल वाटर पम्प एवं पानी टंकी का अधिष्ठापन तथा जोजोबेड़ा में टेम्पु स्टैंड के पास स्थित मैदान में पेवर्स ब्लाॅक का अधिष्ठापन किया जाना शामिल है।

भुइयांडीह लालभट्टा और जोजोबेड़ा क्षेत्र में पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। वहाँ के लोगों ने विधायक सरयू राय से मिलकर अपनी पेयजल से संबंधित समस्या को बताया था। वहाँ के नागरिकों की सुविधा के लिए विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से डीप बोरिंग, सबमर्सिबल वाटर पम्प और पानी टंकी का अधिष्ठापन करवाया। इन योजनाओं के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।

आज उद्घाटन के मौके पर भाजमो जमशेदपुर पूर्वी के संयोजक अजय सिन्हा, जमशेदपुर अक्षेस के कनीय अभियंता नीतेश कुमार, जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, राजीव चैहान, गोल्डेन पाण्डेय, नवीन कुमार, संजीव कामत, सुमित कुमार, विनोद यादव, किशोर सिंह, राजु सिंह, विजय सिंह, गुरदीप सिंह, अनुप तिवारी, विक्की यादव, मुन्ना अब्रवाल, प्रभु सिंह, ज्योति प्रकाश, सुमित कुमार, नवीन कुमार, संजय बेलवा, विजया लक्ष्मी, संतोष कामत, श्याम मुखिया, चम्पा देवी, अखिलेश कामत, किरण देवी, सारदा सिन्हा, संतोष कामत, धर्मनाथ साह, मोतीलाल साह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button