FeaturedJamshedpur

सरहुल शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा

प्रकृति पर्व सरहुल की दी आम जनता को बधाई
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा:पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा प्राकृतिक पर्व सरहुल शोभा यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, मादर बजाते हुए स्वयं सरहुल त्योहार में शिरकत की एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते श्री कोड़ा ने कहा की सरहुल प्रकृति के प्रतीक एवं संरक्षित रखने का त्योहार है, यह त्योहार मानव जाति के लिए एक संदेश है की प्रकृति के साथ जुड़ कर रहे और प्रकृति के अनुसार ही व्यवहार करें आज जहां लोग आधुनिकता की होड़ में कंक्रीट की पहाड़ खड़ा कर रहे हैं और नदियों सहित पेड़ पौधे का उपयोग बेतरतीब तरीके से अपने भौतिकवादी सुख सुविधा बढ़ाने में कर रहे हैं जिसके कारण पर्यावरण संतुलन लगातार बिगड़ता जा रहा है, हजारों करोड़ रुपए की राशि पर्यावरण संतुलन में खर्च करना पड़ रहा है, वही हजारों वर्षों से चली आ रही आदिवासी उरांव समाज की प्रकृति पूजक परंपरा दी ,आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, समाजसेवी और चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन डोमा मिंज, उराव समाज के मंगल लकड़ा, अनिल लकड़ा, लालू कूजुर, एवं समाज के गणमान्य वरिष्ठ जैन सहित कांग्रेस पार्टी से जितेंद्र नाथ ओझा ,दीकु सवैया, हरीश बोदरा, राकेश सिंह, सीकुर गोप ,नारायण निषाद इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button