CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhandRanchi

नये नटवर लाल का कमाल जमशेदपुर की कंपनी में गाड़ी चलवाने के नाम पर पुरे राज्य की 11 गाड़ी मालिको को किया लाल

जमशेदपुर;जमशेदपुर के उलीडीह में एक नया धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें राहुल रंजन नामक युवक ने झारखंड राज्य के अलग अलग हिस्सों से कुल 11 गाड़ी मालिकों के साथ धोखा धडी की है इसमें 9 गाड़ियां हजारीबाग जिले की है जबकि 1 रांची और 1 चतरा जिले की गाड़ी है इन सभी कार मालिकों ने कार को एग्रीमेंट में राहुल रंजन नामक युवक जो की जमशेदपुर के मून सिटी का रहने वाला है उसने यह बोल कर लिया था की जमशेदपुर में उसकी बड़ी बड़ी कंपनी जैसे टाटा स्टील, टी. आर. एफ,लाफार्ज कम्पनी में उसका गाड़ियों का टेंडर चलता है और वो इन सभी गाड़ियों को कम्पनी में भाड़े पर लगा देगा जिसके बाद कार मालिकों ने विश्वास के साथ अपनी गाड़ी को एग्रीमेंट के साथ राहुल को जनवरी 2023 को दी थी आज 5 महीने बीत जाने के बाद उन गाड़ी मालिकों को न ही गाड़ी का एक रुपिया भाड़े का मिला और न ही उनकी गाड़ी मिल रही है अब तो कार मालिकों को ये भी डर सता रहा है की कही उनकी गाड़ी से किसी घटना को वे लोग अंजाम न दे दे इसी को लेकर सभी कार मालिक अपनी गाड़ी की खोज बिन को लेकर जमशेदपुर आए और गाड़ी और राहुल नामक युवक का पता नही चलने पर उनलोगो ने उलीडीह थाने में मामला दर्ज कराया है जिनलोगो की गाड़ी गायब हुई है उसके नंबर कुछ इस प्रकार है JH02BD0743,JH02BJ6932,JH02BG4934,JH02BG2311,JH02BC7376,JH01EW0280,JH02BK7565,JH02BF0437,JH02BB3497,JH02BG1008,JH05AR6436 अलग अलग कंपनी की गाड़ियां है फिलहाल पुलिस ने राहुल रंजन के खिलाफ मामला दर्ज कर खोज बिन का काम शुरू कर दिया है

Related Articles

Back to top button