CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता बड़े बाइक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफ़ाश बड़ी संख्या मे बाइक भी बरामद

जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर से वाहन चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित पांच युवकों को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इननके पास से चोरी के 19 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद किए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सरगना बर्मामाइंस राजीव भगत उर्फ आड़ू , राजन दास, टेल्को महानंद बस्ती निवासी रोनित दीप उर्फ पोलियो, विशाल दास और शंभू पासवान शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मास्टर चाबी भी बरामद की है जिसे चोरी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि बीते दिनों साकची से एक स्कूटी की चोरी कर ली गई थी जिसे गाड़ाबासा के पास से बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से राजीव को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में जानकारी मिली कि बाइक चोरी करने के बाद सभी विशाल, रोनित और शंभू के पास तीन से पांच हजार में गिरवी रख देते थे. इसी बीच विशाल, रोनित और शंभू चोरी के वाहन को ज्यादा दामों में बेचकर रुपए को आपस में बांट लेते थे. अब तक 30 से 40 बाइक को बेच दिया गया है.

Related Articles

Back to top button