जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इनोवेशन सैटरडे सेनीटेशन ड्राइव की बैठक सम्पन्न
अधिकारीगण अपने कार्यालयों के सभी मानक एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखे-जिलाधिकारी
प्रयाग्राज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जनमिलन सभागार में ‘‘इनोवेशन सैटरडे सेनिटेशन ड्राइव’’ की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से वीडिंग की जानकारी ली कि कितने विभागों द्वारा वीडिंग (अनुप्रयोगी सामानों का निस्तारण) करा लिया गया है तथा इसके लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अधिकारी को कहा है कि एक प्रशिक्षण कार्यशाला कराया जाये। उन्होंने प्रत्येक विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कैम्पस की साफ-सफाई, आगन्तुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, आफिस का रिकार्ड सुव्यविस्थत ढंग से रखने तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठने का स्थान सुरक्षित रहे तथा जो भी कार्य है, उसका डि-प्ले रहे। कार्यालयों के पास पार्किंग की व्यवस्था, स्टाॅपों के नेम प्लेट साइनेज, नागरिक अधिकार पत्र तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का पहचान पत्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।