FeaturedJamshedpurJharkhand

अदालत ने रोडिया सोरेन आनंद आस्तिक और बाबर खान को किया बरी

Court acquits Rodia Soren Anand Aastik and Babar Khan

जमशेदपुर। ज़िला एवम सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद की अदालत ने एक मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के रोड़िया सोरेन, बाबर खान, आस्तिक महतो, सुनील महतो, बिनोद डे और कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे को बारी किया। जी आर केश नंबर 2890/11 दिनांक 20/12/2011 के मामले पर विष्णुपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया था जिसमे सारे लोग पर आरोप लगाया था कि उपायुक्त कार्यालय के समक्ष 20/12/2011 इन लोगों ने धरना प्रदर्शन कर रोड जाम किया। जिस कारण यातायात प्रभावित हुए और घंटो लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिसके विरूद्ध कोई भी साक्ष्य प्रशासन द्वारा प्रस्तुत नहीं करने पर न्यायाधीश ने सभी को बाइज्जत बरी किया। इस विषय पर बाबर खान वा आनंद बिहारी दुबे ने कहा भारत का संविधान से बड़ा कोई नहीं हम तमाम भारतवासियों को न्यायालय की प्रक्रिया पर विश्वास करते हैं जो निर्णय न्यायालय ने सुनाया वो आशा के अनुरूप है। इस इस मामला में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता जाहिद इकबाल,जयंत डे, शिव कुमार, थे।

Related Articles

Back to top button