Big breaking: मानगो के गुरुद्वारा बस्ती के युवक की गोली मारकर हत्या…इलाके में सनसनी.. जांच में जुटी पुलिस…देखें VIDEO 📸

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत गुरुद्वारा बस्ती के रहने वाले पवन यादव को शिव मंदिर के पास शनिवार देर रात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर घायल अवस्था में उसके साथियों ने पवन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पवन गाय पालने का काम करता था. वह पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
पवन के दोस्त देवा ने बताया कि वे पवन और दो साथियों के साथ नदी किनारे बैठे थे, तभी तीन की संख्या में अपराधी वहां आए. उनमें से एक अपराधी ने पवन के सिर में गोली मार दी. अपराधी नदी किनारे से होते हुए भाग गए. भागते हुए अपराधी ये कह रहे थे कि जो भी गवाही देगा उसे गोली मार देंगे. उनमें से दो की हाइट कम थी, जबकि एक लंबा था। फिल्हाल पुलिस पुरे घटना की जांच कर रही है