FeaturedJamshedpurJharkhandNational

खेल प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है : गीता कोड़ा

चाईबासा : जमशेदपुर ज्येज्युट प्रोविंस के अंतर्गत चाईबासा जोन ज्येप्युट इंटर स्कूल फुटबॉल दुर्नामेंट, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ संत जेवियर्स विद्यालय लुपुंगुटू में शनिवार को सांसद गीता कोड़ा के द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि दो दिवसीय (26 और 27 अगस्त 2023) को होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट में चाईबासा जोन के ६: विद्यालयो संत जेवियर्स वि० लुपुंगुटू , संत जेवियर्स मध्य वि० लुपुंगुटू संत जेवियर्स मध्य वि०बासाहातु संत जॉन्स स्कूल केबेडकेरा संत इग्नाशियुस स्कूल रेंगडा तथा संत पॉल मिक्की स्कूल पंडाबीर ने हिस्सा लिया । कुल मिलाकर 13 टीमें जिनमे 05 गर्ल्स, 05 सब जूनियर तथा 03 जुनियर टीम शामिल हुए। निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भी उक्त सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा। कल सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा उपस्थित हुई । मुख्य अतिथि के आगमन पर विद्यालय मुख्य द्वार पर उनका स्वागत किया गया। आदिवासी परम्परागत नृत्य एवं बैंड तथा एन०सी०सी० टीम की अगुवाई में कार्यक्रम स्थल संत जेवियर्स लुपुंगुटू में ससम्मान उन्हे लाया गया। मंच पर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती कोड़ा को शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो तथा पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मैदान में मौजूद लुपुंगुट्टु उच्च विद्यालय के 1084 तथा इंटर कॉलेज के 971 विद्यार्थिओ ने शानदार मार्च पास्ट द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर बैंड टीम एक बार फिर अपनी शानदार धुन से सब का मन मोह लिया । सांसद गीता कोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ।
पढ़ाई के साथ-साथ खेलकुद व्यक्ति के सर्वागीण विकास में मददगार है। उन्होंने कहा कि मै यहाँ आकर काफी गर्व महसूस कर रही हूँ। मैं लगातार इस विद्यालय का नाम सुन रही थी पर आज इस विद्यालय को और करीब से देखने का अवसर मिला है। सचमुच ग्रामीण क्षेत्र में यह विद्यालय शिक्षा का ज्योत जला रहा है उसका प्रकाश इस प०सिंहभूम जिले को प्रकाशमय कर रहा है । जिले के बाहर भी विभिन्न क्षेत्रों मे यहाँ के विद्यार्थी अपना परचम लहरा रहे है।
मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, विजय सिंह सुण्डी, विभिन्न विधालयो से आए प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, संत जेवियर्स के प्रचार्य फा० किशोर लुगुन , फा० अनसेलम डुंगडुंग, फा० संजय एक्का फा० , पनकरास एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button