FeaturedJamshedpurJharkhandNational

इंतजार कि घड़ियां खत्म – मौत के मूंह से निकल कर झारखंड के लिये रवाना हुये पन्द्रह श्रमवीर


रांची। उत्तराखंड के उत्तर काशी सुरंग में फंसे पन्द्रह श्रमवीर अपने परिजनों एवं श्रम विभाग के कर्मवीर पदाधिकारी जैप आई टी के सीईओ, श्री भुवनेश प्रताप सिंह, संयुक्त श्रमयुक्त श्री राकेश प्रसाद, संयुक्त श्रमयुक्त श्री राजेश प्रसाद, के साथ दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शाम 6.pm बजे हवाई जहाज से झारखंड के लिये रवाना हो गए हैं जो शाम 8.pm. बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचगें और उन्हें एयरपोर्ट से स्वागत के लिये मुख्यमंत्री आवास ले जाया जाएगा जहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रमवीरों का स्वागत करेंगे और उन्हें सौगात दे कर बधाई देंगे। इस दुर्भाग्य पूर्ण बड़ी घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि सबसे अहम भूमिका में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग के पदाधिकारियों का रहा है और बधाई के पात्र हैं विभाग के सचिव श्री राजेश कुमार शर्मा जिनके सार्थक प्रयास एवं सुझबुझ से जिन्होंने अपनी निगरानी में मजदूरों को बचाने एवं सुरक्षित रखने के लिए लगातार हर संभवना उचित व्यवस्था पर ध्यान रखें हुये थें जो हर दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आवश्यक निर्देश लेकर आप्रेशन रेस्क्यू में शामिल श्रम विभाग के कर्मवीर पदाधिकारियों को मार्गदर्शन करते रहे हैं । राज्य सरकार को चाहिए कि श्रम विभाग के उत्तर काशी टनल रेसक्यू ऑपरेशन में लगातार शामिल रहे सचिव के साथ तीन कर्मवीर पदाधिकारियों को अवश्य सम्मानित करना चाहिए जिसके कारण सभी श्रमवीरों को सकुशल झारखंड वापस लाने में सफल हुये ।

Related Articles

Back to top button