तिलक कु वर्मा
चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित आईटीआई कॉलेज-चाईबासा के सभागार में जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के महत्वाकांक्षी पहल के आलोक में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय के द्वारा प्रशासन की जोर-भविष्य की ओर कार्यक्रम के तहत काउंसलिंग-सह-निबंधन कैंप का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में जिला नियोजन पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार के द्वारा अपने संबोधन में जिला प्रशासन के उद्देश्यों तथा क्षेत्र अंतर्गत रोजगार/स्वरोजगार के महत्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। आयोजन के दौरान काउंसलर डॉ सोफिया अख्तर के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं को आईटीआई कोर्स पूरा करने के उपरांत वैकल्पिक एवं उचित व्यवस्थाओं के संबंध से अवगत करवाते हुए भविष्य में कैरियर चयन को लेकर मार्गदर्शन किया गया। आयोजन के उपरांत जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उक्त काउंसलिंग एवं निबंधन सत्र के दौरान आईटीआई कर रहे लगभग 150 छात्रों को नियोजनालय अंतर्गत निबंधन प्रपत्र उपलब्ध करवाते हुए नियोजन प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई तथा काउंसलिंग के संदर्भ में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन करते हुए करियर काउंसलिंग से संबंधित दुविधा को भी हल किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त काउंसलिंग का आयोजन भविष्य में जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी संचालित करने की कार्य योजना तैयार की गई है ताकि क्षेत्र के युवाओं को कैरियर काउंसलिंग संबंधित जानकारियों से अवगत करवाया जा सके।