सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने को लेकर स्टेशन रोड, चौक बाजार आदि में चलाया अभियान
मनप्रीत कौर
जमशेदपुर;उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देशानुसार जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश के आलोक में आज दिनांक 29.09.2021 को जुगसलाई नगर परिषद की टीम द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु दिशा निर्देशों के अनुपालन यथा मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने हेतु स्टेशन रोड, चौक बाजार आदि में अभियान चलाया गया। साथ ही जो दुकानदार के द्वारा समानों को सड़क पर रख कर अतिक्रमण किया जा रहा था, समानों को हटवाते हुए उन्हे चेतावनी दी गई कि आगे से ऐसा करते पाए जाने पर जुर्माना के साथ साथ समानों को जब्त कर लिया जायगा । इस अभियान में मुख्य रूप से नगर परिषद के प्रभारी कर दरोगा श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, सहेंद्र सिंह, नवीन कुमार, मंजित कुमार, संतोष कुमार यादव उपस्थित थे।