सेंटर फॉर वर्ल्ड सोलिडिटरी संस्था द्वारा एक दिवसीय पोषण एवम् योगासन शिविर का आयोजन
मनप्रीत कौर
आजादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के अवसर पर घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुड़ी पंचायत के वृंदावनपुर गांव के फुटबॉल मैदान में सेंटर फॉर वर्ल्ड सोलिडिटरी संस्था द्वारा एक दिवसीय पोषण एवम् योगासन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पतंजलि युवा भारत, पूर्वी सिंहभूम के योग प्रशिक्षकों ने 50 से अधिक किशोर – किशोरियों एवम् पोषण कार्यकर्ताओं को योग का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, योग प्रशिक्षक अजय कुमार वर्मा एवं बिहारी लाल ने पांच पंचायतों से आये किशोर – किशोरियों एवम् पोषण कार्यकर्ताओं को योग का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद तुलसी बाला उपस्थित थी । उन्होंने कहा कि सही पोषण से ही देश का नाम रोशन होगा। सी. डब्लू. एस. की प्रोग्राम ऑफिसर राज लक्ष्मी पूर्ति ने बताया की सी. डब्लू. एस. घाटशिला प्रखंड के 5 पंचायत के 40 गांव में गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवम् किशोर – किशोरियों के पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इसी कार्यक्रम के तहत यह पोषण एवम् योगासन शिविर का आयोजन किया गया है। पतंजलि के योग प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार ने कहा सही पोषण के लिए शारीरिक व्यायाम और योगासनों का विशेष महत्व है। विभिन्न प्रकार के योगासन शरीर को पुष्ट एवं रोग मुक्त बनाते हैं। बिहारी लाल ने सूर्य नमस्कार, यौगिक जॉगिंग और प्राणायामो के लाभ से सभी को अवगत कराया । अजय वर्मा ने सूक्ष्म व्यायाम, मंडूकासन, गोमुखासन, शशकासन आदि विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। मौके पर विनोद कुमार सिंह, आभा सिन्हा, अंबुज कुमार गोराई, मिर्जा राम सोरेन, सविता सोरेन, शेफाली महतो, मंदोदरी महतो, लक्ष्मी सोरेन, संजय मुखर्जी, शांतनु भादूक आदि उपस्थित थे