FeaturedJamshedpur

चाईबासा; कांग्रेस ओ.बी.सी मोर्चा का 1 दिवसीय धरना 27 परसेंट आरक्षण एवं जातीय जनगणना की मांग लेकर

तिलक कुमार वर्मा
झारखंड प्रदेश ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिलाष साहू द्वारा निर्देशित पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ द्वारा आहूत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम जातीय जनगणना एवं 27% ओबीसी वर्ग के आरक्षण को लेकर ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में एसडीओ कार्यालय के समक्ष किया गया,
उक्त कार्यक्रम में वक्ताओं ने झारखंड सरकार से ओबीसी वर्ग जो कि मूल निवासी भी है,तथा ओबीसी वर्ग का झारखंड आंदोलन में बराबर का योगदान रहा है विडंबना यह है कि झारखंड बनने के बाद से ही यह वर्ग उपेक्षित रहा है ,उनके लिए एक सुर में 27% आरक्षण देने की मांग रखी गई, साथ ही मांग नहीं पूरी होने पर लगातार धरना प्रदर्शन कर सड़क से सदन तक आंदोलन को तेज करने का भी संकल्प लिया गया, महागठबंधन के अंतर्गत झारखंड सरकार में कांग्रेस का संकल्प है की ओबीसी वर्ग को उनका अधिकार 27 परसेंट आरक्षण मिलना चाहिए और कांग्रेस पार्टी इसके लिए कृत संकल्पित है, आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप सेकार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबर राय चौधरी ,रंजन बोयपाई, इंटक जिला अध्यक्ष लखन बिरुवा, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीनबन्धु बोयपाई, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार रजक ,जितेंद्र नाथ ओझा,त्रिशानु राय,राकेश सिंह,वरीय कांग्रेसी कृष्णा सोय, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास,वरिय उपाध्यक्ष मासुम राजा, सचिव भगीरथी बारिक, ओबीसी प्रदेश महासचिव मायाधर बेहरा, क्षीकपानी प्रखंड अध्यक्ष ओबीसी सिकुर गोप,जिला महासचिव हरि गोप,प्रदिप गोप,ओबीसी प्रखण्ड अध्यक्ष सिंगराय गोप, प्रखण्ड अध्यक्ष नोवामुंडी मनजीत प्रधान, प्रखण्ड अध्यक्ष झींकपानी चन्द्रमोहन गौड़,सदर प्रखण्ड अध्यक्ष दीकु सवैया,टोन्टो प्रखण्ड अध्यक्ष ईस्माइल सिंह दास, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, मो.सलिम, राजु करवां,आशिक अली उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button