चरित्र सत्यापन पत्र सीसीटीएन एस से सत्तापन कराने के बाद ही कराया जाए आवेदक को उपलब्ध – एडीजी जोन
नेहा तिवारी
उत्तर प्रदेशःगोरखपुर विभिन्न उदेश्यो के लिए पुलिस व्दारा प्रदान किए जाने वाले चरीत्र सत्यापन की प्रक्रिया के एस ओपी में बदलाव लाने की आवश्यकता पर एडीजी जोन अखिल कुमार ने जोर दीया बताया की अवेदक किन किन जनपदो में किस किस थाने के अंतर्गत रहा उसका हवाला नही देता है केवल अपने वर्तमान पते का हवाला देकर चरीत्र प्रमाण पत्र बनवा लेता है अब इसमे परिवर्तन लाने की आवश्यकता है सीसीटीएनएस के व्दारा अवेदक का डाटा खंगालने के बाद चरित्र प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए एडीजी जोन ने जोन के समस्त एस एस पी व एस पी को निर्देशित किया है कि चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र देने के पहले अधिकारी गण विचार करे अब सीसीटीएनएस के व्दारा चरित्र प्रमाण पत्र देना और सरल हो गया है सीसीटीएनएस कार्यालयों में अपराध में संलिप्त रहने वाले अपराधियों का रिकॉर्ड उपलब्ध रहता है एकरूपता और विश्वासनीय बनाने के लिए शासकीय अशासकीय सेवा में चूने जाने वाले उम्मीदवार व अन्य उदेश्यो के लिए पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन कराया जाता है उसे और कारगर बनाने के लिए सभी सीसीटीएनएस से सत्यापन कराने के बाद ही अवेदक को चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र दिया जाए।