लोको पायलट को दी गई आपदा से निपटने का प्रशिक्षण

जमशेदपुर। रेल सिविल डिफेंस टाटानगर द्वारा इलेक्ट्रिक लोको पायलट प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणार्थी लोको पायलटो को आपदा कार्य प्रशिक्षण दी गई ।प्रशिक्षण के दौरान सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया की नए इंजन का आधुनिकीकरण करते हुए कार्बन डाइ ऑक्साइड फायर संयंत्र की पाइप वायरिंग की गई है इंजन में आग लगने पर इसके प्रयोग से विद्युत संयंत्र सुरक्षित रहते हैं जबकि ड्राई केमिकल पाउडर फायर संयंत्र के प्रयोग से इंजन में लगे संयंत्र की हानि हो जाती है । इसके रखरखाव प्रयोग भी आसान होते हैं ।
प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में ड्राई केमिकल पाउडर और कार्बन डाइऑक्साइड फायर संयंत्र को उपयोग लाने के पूर्व की सावधानियां बताई गई । सिविल डिफेंस डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह और शंकर प्रसाद अनामिका मंडल के द्वारा जीवंत फायर संयंत्र का प्रयोग करते हुए प्रशिक्षित किया गया ।सीपीआर देने की विधि बताई गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे खड़कपुर आद्रा झारसुगुड़ा बण्डा मुण्डा रांची टाटा मुरी बोकारो के प्रशिक्षणार्थी लोको पायलट उपस्थित रहे ।