Uncategorized

झामुमो ने निकाली बाइक रैली, जोबा माझी ने भरा जोश

चक्रधरपुर : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झामुमो ने चक्रधरपुर में बाइक रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया। दर्जनों लोग बाइक में सवार होकर पार्टी प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में नारेबाजी की। कारमेल स्कूल के पास प्रत्याशी जोबा माझी ने बाइक सवार कार्यकर्ताओं और समर्थकों का स्वागत करते हुए जोश भरा। बाइक रैली हुडांगदा से नकटी, कराईकेला, चक्रधरपुर मेन रोड, इतवारी बाजार, चैनपुर,
महुलपानी, गोपीनाथपुर, चारमोड, टोकलो, झरझरा, केरा बांझीकुसुम होते हुए वापस लौटी। बाइक रैली में समाजसेवी विजय सिंह गागराई, दिनेश जेना, रवि मंडल, दया सागर केराई, चुन्नू रहमान समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button