ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

शहर के विभिन्न हिस्सों में इंडी महागठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, मांगा समर्थन

चाईबासा। मंत्री दीपक बिरुवा एवं इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी ने गुरुवार को शहर के मेरी टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया । इस दौरान सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में समर्थन मांगा। मौके पर उरांव समाज के सभी प्रमुख समेत ग्रामीणों के साथ बैठक कर मतदान करने की अपील की। मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र के भाजपा सरकार दस साल के शासन में महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार सहित कई अनियमितताएं हुई है। भाजपा झूठ की राजनीति करती है। जनता भाजपा के झूठे वादों से त्रस्त है। अब भाजपा वाले 400 पार का नारा लगाते हुए देश की संविधान बदलने एवं आरक्षण को समाप्त करने की बात कह रहे हैं। ऐसा कभी नहीं होने दिया जाएगा। वहीं इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी ने कहा कि क्षेत्र के विकास, जल, जंगल ज़मीन पर आदिवासी, मूलवासियों के हक अधिकार एवं संविधान, लोकतंत्र और आदिवासी मान सम्मान की रक्षा के लिए महागठबंधन के प्रत्याक्षी जोबा मांझी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप 2 नंबर पर बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की। वहीं ग्रामीण मतदाताओं ने कहा कि इंडी महागठबंधन के झामुमो प्रत्याक्षी जोबा मांझी को तीर धनुष छाप में वोट देंगे और जिताने का काम करेंगे। मौके पर सुभाष बनर्जी, संचू तिर्की, डोमा मिंज, निर्मला लकड़ा, लालो लकड़ा समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button