आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से शिवकुमारी देवी के आंसू नलिका का निशुल्क ऑपरेशन

जमशेदपुर : आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा के शिवकुमारी देवी के आंसू नलिका का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। शिवकुमारी देवी पिछले काफी दिनों से परेशान थी गदरा आनंद मार्ग विजन सेंटर में उनके आंखों का जांच करने के बाद उनके आंख में डीसीआर के समस्या का पता चला। आज पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन किया गया।
डेक्रियोसिस्टोरहिनोस्टॉमी (डीसीआर) एक सर्जरी है जो आपकी आंखों और नाक के बीच आंसुओं के निकास के लिए एक नया रास्ता बनाती है। यदि आपकी आंसू नलिका अवरुद्ध हो गई है तो आपको इस सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है। इस प्रक्रिया को त्वचा में चीरा लगाए बिना बाहरी रूप से या नाक के माध्यम से एंडोस्कोपिक रूप से किया जा सकता है। दोनों विधियाँ समान रूप से सफल हैं।अवरुद्ध आंसू वाहिनी आपकी प्रत्येक पलक में एक छोटा सा द्वार होता है जो आपकी आंखों से सामान्य रूप से निकलने वाले आंसुओं को बहा देता है। पलकें झपकाने से आंसुओं को इन छिद्रों में धकेल दिया जाता है। वहां से, आंसू एक छोटी ट्यूब में और फिर एक बड़े क्षेत्र में खाली हो जाते हैं: लैक्रिमल थैली। यह थैली आंसू वाहिनी की ओर ले जाती है।