FeaturedJamshedpurJharkhand
यूक्रेन में नवीन की मौत का जिमेदार केन्द्र सरकार;;बाबर खान

जमशेदपुर; ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन में नवीन के मौत का जिम्मेदार केंद्रीय सरकार है समय रहते बड़े पैमाने पर छात्राओं को यूक्रेन से निकाल लिया जाता तो नवीन के परिवार को यह दिन देखने को नहीं मिलता। 21 वर्षीय नवीन की मौत रूस के हमले से हुई है। यूक्रेन फौजी भारतीय छात्रों से मारपीट कर रहे हैं जो निंदनीय है। यूक्रेन के खरकीव में नवीन की मौत से पूरा देश सदमे मे है। इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवार के साथ हम सभी लोग खड़े हैं। और भगवान से यह प्रार्थना करते हैं की नवीन के परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे ईश्वर। बाबर खान ने केंद्र सरकार से मांग किया कि यूक्रेन के नाजुक हालत को देखते हुए युद्ध स्तर पर भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला जाए।