परशुराम जन्मोत्सव पर सरकार अवकाश घोषित करे – अप्पू तिवारी
जमशेदपुर । ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संस्थापक अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की सभी देश में सभी जाति धर्म के लोग अपने अपने पर्व को अपने अपने तरीके से पर्व त्योहार को धूम धाम से मनाते है और उसकी तैयारी भी कुछ समय पूर्व होने लगती है और सरकार वैसे सभी पर्व पर छूटी दे सरकारी अवकाश घोषित करते है लेकिन जब बात ब्राह्मण कुल श्रेष्ठ प्रभु श्री परशुराम की जन्मोत्सव की आती है तो सरकार खामोश हो जाती है ।
अप्पू तिवारी ने कहा की हम ब्राह्मण है और ब्राह्मण अखंड विश्व का कल्याण करते है और उन्हें अपने कुल गुरु का पर्व त्यौहार मनाने की छुटी नहीं मिलती हैँ अगर छुटी मिले तो सभी लोग भगवान परशुराम जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाने का कार्य करेंगे क्योंकि ब्राह्मण परिवार को अपने पर्व के लिए छूटी नही मिलती है और फिर अपने पर्व को सही तरीके से नही मनाते है चुकी परशुराम जन्मोत्सव को कई लोगो ने अक्षय तृतीया के रूप मे जो कोई भी कार्य कारने का शुभ अवसर भी मानते हैँ इस पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को सरकारी अवकाश देनी चाहिए !