FeaturedJamshedpurJharkhand
जमशेदपुर 9 और 11वीं के 2000 बच्चे हुए फेल, एसडीओ के कहने पर स्कूलों प्रबंधन ने री टेस्ट की दी अनुमति
जमशेदपुर में विभिन्न निजी स्कूलों में लगभग 2000 छात्र फेल हुए हैं। यह छात्र कक्षा 9 और कक्षा 11 में फेल हुए हैं। इनमें से एग्रिको के तारापोर स्कूल, टेल्को के हिल टॉप स्कूल, बिष्टुपुर के नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल और कदमा के आइडियल सनशाइन स्कूल ने एसडीओ पारुल सिंह के कहने पर फेल छात्रों को री टेस्ट का मौका दे दिया है। इससे खुश होकर शुक्रवार को अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावक एसडीओ ऑफिस पहुंचे और एसडीओ पारुल सिंह को सम्मानित किया। इसके पहले साकची के राजेंद्र विद्यालय और बर्मामाइंस के केरला पब्लिक स्कूल में भी फेल छात्रों का रिटेस्ट हो चुका है। लेकिन बाकी स्कूल रिटेस्ट करने की बात नहीं मान रहे थे।