FeaturedJamshedpurJharkhand

सोनारी मे पिछले 5 दिनों से युवक लापता थाने मे शिकायत दर्ज खोज मे जुटीं पुलिस परिवार का बुरा हाल


Jamshedpur; सोनारी मे पिछले 3 दिनों से बेलाश बस्ती का रहने वाला 32 वर्षीय अमित कुमार 11 अप्रैल की शाम 5 बजे बाजार जाने के नाम से निकले लेकिन घर वापस नही आये उसकी आखिरी बात उनकी पत्नी से 11 अप्रैल की रात को हुई थी जिसके बाद से उनका फोन भी बंद आ रहा है वो अपनी स्कुटी जिसका नंबर jh05bb 6353 को लेकर निकला है घर वालो ने अपने स्तर से काफी खोज बीन की लेकिन अमित का अब तक कोई पता नही चल पाया है परिजनो ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की लेकिन अब तक पुलिस भी अमित का पता लगाने मे असफल दिख रही है अमित अपनी पत्नी के साथ सोनारी बेलाश बस्ती मे रहता है

Related Articles

Back to top button