FeaturedJamshedpurJharkhandNational
जमशेदपुर चैप्टर की ओर से साकची के एक होटल में होली मिलन समारोह मनाया गया
जमशेदपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जमशेदपुर चैप्टर द्वारा शनिवार को सेमिनार तथा होली मिलन समारोह का आयोजन साकची स्थित एक होटल में किया गया I
समारोह की शुरुआत जमशेदपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएस अंकित सिंह के स्वागत भाषण से किया गया I
सभा के मुख्य वक्ता सीएस रवि वर्मा, उपस्थित सभी श्रोताओं को “SME Listing तथा Compliance under SEBI (LODR) Regulations” विषय पर विस्तार से बताया तथा विषय की सभी बारीकियों को समझाया I
सभा के दुसरे वक्ता सीए ऋषि अरोरा ने “Changing Landscape for Professionals” विषय पर विस्तार से बताया तथा श्रोताओ के प्रश्नों का उत्तर दिया I
सभा में सीएस प्रीति सहगल, सीएस राजेश मित्तल, सीएस अंकित मजुमदार, सीएस शालिनी अग्रवाल सहित 50 से अधिक सीएस मेम्बर तथा छात्र – छात्राए उपस्थित थी।