FeaturedJamshedpurJharkhandNational
पोटका में बड़ा बाहा बोंगा पूजा पर महावीर मुर्मू ने साड़ी वितरण किया
पोटका प्रखंड अंतर्गत बालीडीह रसूनचोपा गांव के महिलाओं के बीच में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू के द्वारा आदिवासी संथाल समाज का प्राकृतिक उपासना का सबसे बड़ा बाहा बोंगा (पुजा) के उपलक्ष में पारंपरिक साड़ी का वितरण किया गया। महाबीर मुर्मू ने बताया कि आदिवासी संथाल समाज बाहा बोंगा (पुजा) में संथाल समाज के सभी पुरुष एवं महिलाओं को पारंपरिक वस्त्र में ही जाहेरथान में प्रवेश करने की अनुमति एवम पूजा का सखुआ फुल ग्रहण करने दिया जाता है।
समाजसेवी सीताराम सोरेन ने गांव के महिलाओं के लिए पारंपरिक साड़ी देने का आग्रह किया ताकि समाज का सामाजिक व्यवस्था बना रहे।
इस अवसर पर सीताराम सोरेन, सुशीला हांसदा, हीरामुनी सोरेन, सोनामुनी टुडू, बबलू टुडू, विक्की कंडीर, राजू बोदरा, सौरव बिरुआ, मनोज गोप, विक्की मार्डी अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे।