FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल एवं कदाचार रहित आयोजन के तदर्थ ब्रीफिंग सेशन का किया गया आयोजन

जिला के चाईबासा एवं चक्रधरपुर क्षेत्र अंतर्गत 28 केंद्रों पर परीक्षा होगी आयोजित


संतोष वर्मा

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित कोल्हन विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में झारखंड लोक सेवा आयोग के तत्वाधान पर जिला के चाईबासा एवं चक्रधरपुर क्षेत्र अंतर्गत 28 केंद्रों पर आयोजित होने वाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल एवं कदाचार रहित आयोजन के तदर्थ ब्रीफिंग सेशन का आयोजन किया गया।ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त के द्वारा कहा गया कि परीक्षा आयोजन हेतु आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप सभी व्यवस्थाओं को क्रियाशील रखना है। उन्होंने कहा कि समस्त आयोजन हेतु अलग-अलग दंडाधिकारी, पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ता दल के साथ-साथ सभी परीक्षा केंद्र पर अधीक्षक प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। जिनका मुख्य कार्य सुगमतापूर्वक निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि आगामी रविवार 17 मार्च को जिले में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में 11,412 प्रतिभागी भाग लें रहे हैं तथा परीक्षा के एक दिवस पूर्व जिलों के दोनों शहरों इनका आगमन संभावित है।ब्रीफिंग सेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दो पालियों(प्रथम पाली- पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली- अपराह्न 2:00 बजे से 4:00 बजे तक) में होगा। इस निमित्त परीक्षा आयोजन दिवस के पूर्व संध्या से लेकर परीक्षा की समाप्ति के बाद तक दोनों शहरों में काफी भीड़भाड़ संभावित है। उन्होंने कहा कि इस दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखना अनिवार्य है और इस हेतु प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस जवान अपने कर्तव्यों पर मुस्तैद रहेंगे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा दोनों शहर में आने वाले संभावित प्रतिभागियों हेतु सुरक्षित आवासन के व्यवस्था का आकलन भी पूर्व से सुनिश्चित करने के लिए संलग्न पदाधिकारी को संसूचित किया गया।
उक्त ब्रीफिंग सेशन के दौरान परियोजना निदेशक- आईटीडीए श्री स्मिता कुमारी, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री रीना हंसदा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर पारस राणा, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, सदर चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाईक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button