FeaturedJamshedpurJharkhandNational

ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल में वर्ल्ड किडनी डे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बिगड़ी हुई जीवन शैली के कारण किडनी रोग के मरीजों में तेजी से वृद्धि,:डॉ वाहिद खान

जमशेदपुर। ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल, तामोलिया जमशेदपुर में किडनी हेल्थ के महत्व को समझाने एवं किडनी को स्वस्थ रखने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गतिविधियां की गई जिसमें किडनी के समस्याओं के लक्षण और उनके उपचार के बारे में जानकारी सत्र, निःशुल्क ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग कैंप, उपयुक्त आहार और जीवन शैली के बारे में सलाह और टिप्स के सत्र एवं किडनी के स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर डिस्प्ले की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ एम एल अली, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ मुकेश कुमार और किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ वाहिद खान एवं डॉ सुजीत कुमार उपस्थित थे। मौके पर डॉ वाहिद खान ने बताया कि वर्तमान समय में किडनी स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण समस्या बन चुकी है। डायबीटीज रोग, हाई ब्लड प्रेशर एवं बिगड़ी हुई जीवन शैली के कारण इसमें तेजी से वृद्धि हो रही है। भाग दौड़ के जीवन में अस्त व्यस्त खान पान, अत्यधिक तनाव और अपर्याप्त व्यायाम की आदतों से किडनी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने सेल्फ मेडिकेशन के दुष्परिणाम के बारे में बताते हुए कहा कि ज्यादातर लोग स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए खुद से दवाईयां खरीद कर खाने लगते है। इससेे हमें परहेज करना चाहिए क्योंकि यह किडनी की समस्या को पैदा कर सकता है। अतः हमें विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। संस्थान के फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज ने बताया कि प्रतिवर्ष 14 मार्च को किडनी को स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, और नियमित चेकअप के महत्व को रेखांकित करना है।

Related Articles

Back to top button