FeaturedJamshedpur

बिष्टुपुर से अमर मार्केट शॉप मी मोबाइल की मामूली त्रुटि साथ धोखाधड़ी शिकायत कर्ता पहुँचे एसएसपी कार्यालय

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;बिष्टुपुर स्थित अमर मार्केट की शॉप संख्या 2 के प्रबंधक द्वारा गत दिनांक 5.9.2021 को मोबाइल की मामूली त्रुटि को दूर किए जाने के नाम पर धोखाधड़ी 420 कर ₹2000 ले लिए जाने एवं मोबाइल में पूर्व की तरह ही त्रुटि रह जाने के संबंध में अवतार सिंह भाटिया एसपी ऑफिस में पहुंचे| निवासी 18 गुणमय कॉलोनी मांगो जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर | अवतार सिंह भाटिया शाम के 7:20 मैं अमर मार्केट शॉप नंबर दो मैं अपने मोबाइल को ठीक कराने के लिए लेकर गए और दुकानदार ने एक छोटी सी त्रुटि को सही करने के लिए उनसे ₹2000 मांग कर मोबाइल लेकर चले गए और जब वे मोबाइल उन्हें वापस किए यह कह कर कि मोबाइल ठीक हो चुका है पर जब वे देखें तब फोन चल नहीं रहा था सही| इसका फरियाद लेकर अवतार सिंह भाटिया पहुंचे एसपी ऑफिस

Related Articles

Back to top button