माल समाज की एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित। भंडारु फुटबॉल टीम बनी विजेता। माल समाज के अतिथियों ने किया पुरस्कृत
बहरागोड़ा प्रखण्ड के मानुषमुड़िया पंचायत स्थित सोनाकड़ा गांव में मदन मोहन पूजा कमिटि की ओर से माल समाज की एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। फाइनल मैच भंडारू फुटबॉल टीम एवं बेलडांगा फुटबॉल टीम में खेल गया। निर्धारित समय पर कोई टीम गोल नहीं होने से ट्राई ब्रेकर से भंडारू फुटबॉल टीम विजेता बनी। फाइनल मैच अतिथि के रुप में माल समाज की रूप में परमेश्वर नायक, चिनमय नायक तथा बालक नायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल किक मार कर किया। अतिथियों ने विजेता टीम भंडारुफुटबॉल टीम को 7 हजार एवं उप विजेता बेलडांगा फुटबॉल टीम को 5 हजार रू व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर दिनेश नायक, ईश्वर नायक, पुरुषोत्तम नायक, कमल लोचन नायक, स्वपन नायक, विकास नायक, तरुण नायक, उत्तम नायक, राहुल नायक, मंनोरंजन नायक, दीपक कपाट, पद्मलोचन नायक, रंजित नायक, सौरव नायक, मनसा नायक बिप्लव नायक, शंभू नायक, पंचानन नायक शशांक नायक, नवीन नायक, आदि मौजूद थे।