सी० सी० ए० चक्रधरपुर को पराजित कर लारसन क्लब बना चैंपियन
बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2023-24
चाईबासा।चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर लारसन क्लब चाईबासा ने 31वीं बी० एल० नेवटिया टी-20 ट्राफी पर कब्जा जमा कर लगातार दूसरी बार चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के फाईनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 18.2 ओवर में 114 रन बनाकर आल आउट हो गई। श्लोक वर्मा ने 36, साहिल ने 20, दिव्यांशु चौधरी ने 18 तथा अनुज उरांव ने 16 रन बनाए। लारसन क्लब की ओर से आर्यन यादव ने 26 रन देकर तीन विकेट, आनंद श्रीवास्तव ने 19 रन देकर तीन विकेट तथा जन्मजय सिंह यादव ने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए।जबाबी पारी खेलने उतरी लारसन क्लब चाईबासा ने 13.5 ओवर में मात्र एक विकेट पर 116 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उद्घाटक बल्लेबाज आदिल सिद्दीक़ ने 44, मयंक पॉल ने 36 नाबाद तथा हिमांशु पांडेय ने 25 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री मुकुंद रुंगटा ने तथा उपविजेता टीम को उपाध्यक्ष सह प्रतियोगिता के प्रायोजक श्री बनवारी लाल नेवटिया ने ट्राफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघानिया ने प्रतियोगिता में अंपायरिंग एवं स्कोरिंग की भूमिका निभानेवाले तथा ग्राउंड्समैन को भी व्यक्तिगत पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।फाईनल मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार लारसन क्लब चाईबासा के मयंक पॉल को, पूरे प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार चाईबासा क्रिकेट आमर्त्य चौधरी को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार लारसन क्लब चाईबासा के आनंद श्रीवास्तव को तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर के अजय प्रधान को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने की।